नई दिल्ली. सितम्बर 4, 2020. राष्ट्रीय हलाल नियंत्रण मंच द्वारा ‘हलाल का आतंक-हलालोनोमिक्स’ विषय पर एक राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया है। विस्तृत जानकारी देते हुए मंच के प्रवक्ता सेवानिवृत जज पवन कुमार ने बताया कि आगामी 6 सितम्बर (रविवार) को सायं 6 बजे नई दिल्ली में एक Tele-Conference (वेबीनार) आयोजित की जाएगी जिसमें सैकड़ों बुद्धिजीवी, समाजसेवी, जनवादी और राष्ट्रवादी चिन्तक व समाजशास्त्रियों के साथ अन्य देशवासी भी भाग लेंगे।
इस वेबीनार का आयोजन “हलाल” व्यवस्था और उसके सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, सामरिक और सुरक्षा से जुड़े महत्व को देश-दुनिया के सामने लाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। हलाल के अनेकानेक दुष्प्रभाव हिन्दू समाज व देश पर प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से देखे जा रहे है. हलाल के माध्यम से दलित हिन्दुओं के मुंह से निवाला छीना जा रहा है और उनके अस्तित्व पर भीषण खतरा मंडराने लगा है।
इस वेबीनर में वक्ता के रूप में सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता व हलाल विशेषज्ञ सरदार श्री रवि रंजन सिंह, सर्वोच्च न्यायालय की जानी-मानी अधिवक्ता श्रीमती मोनिका अरोड़ा और सेवानिवृत आईएएस डॉ. सुरेन्द्र घोंकरोकटा हलाल के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालेंगे। साथ ही हलाल व्यवस्था से निपटने के लिए विभिन्न समाधान खोजने पर भी चर्चा होगी। यह वेबीनार @CurbHalal नामक फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम व यूट्यूब चेनलों पर भी लाइव रहेगी. कार्यक्रम के दौरान दर्शक व्हाट्सएप नंबर 9899835132 पर इससे सम्बन्धित प्रश्न पूछ सकते हैं.