तृप्ति रावत/बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया में ट्रोल हो चुकी है। दरअसल, अनुष्का शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें अनुष्का किसी शख्स पर गुस्सा कर रहीं हैं। बता दें कि ये वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि विराट कोहली ने इंस्टाग्राम में शेयर किया है। देखते ही देखते वीडियो कुछ ज्यादा ही वायरल हो गया। जहां एक ओर सभी अनुष्का की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं मोदी सरकार के एक मंत्री ने भी इसका संज्ञान लिया है।
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अनुष्का की तारीफ करते हुए ट्वीट किया कि ‘अनुष्का शर्मा जिस तरह स्वच्छ भारत को लेकर जागरूक हैं निश्चित रूप से उनकी सराहना बनती है… कीप इट अप।’
वहीं मुंबई के उस लड़के ने अनुष्का पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये पलटवार किया है। फेसबुक पर अरहान सिंह नाम के उस शख्स ने अनुष्का शर्मा को ढेर सारी बाते लिखी हैं।
अरहन ने लिखा है कि ‘गलती से उनसे प्लास्टिक की बोतल सड़क पर गिर गई थी। इस पर अनुष्का शर्मा ने उन पर एक सड़क चलते व्यक्ति की तरह चिल्लाना शुरू कर दिया। उनके माफी मांगने के बाद भी अनुष्का ने उनकी नहीं सुनी थी।’
अरहान ने आगे लिखा है- ‘मैं अपनी गलती और लापरवाही के लिए माफी मांग रहा था, लेकिन वह लगातार चिल्लाए जा रही थीं। अगर वह थोड़ी विनम्रता से बात करतीं तो छोटी स्टार नहीं हो जातीं। किसी को समझाने के और भी कई अच्छे तरीके होते हैं।’
बता दें कि इस वीडिया में अनुष्का बीच सड़क पर एक लड़के को बातें सुनाती नजर आ रही हैं। अनुष्का कार से जा रही थीं तभी रास्ते में अरहान नाम के एक शख्स ने अपनी गाड़ी का शीशा नीचे कर सड़क पर ही कचरा फेंक दिया। यह देखकर अनुष्का के गुस्से का पारा चढ़ गया और उन्होंने उस गाड़ी को रुकवाकर उसमें बैठे अरहान को जमकर फटकार लगाई।
वहीं विराट ने इस पूरे वाकये का वीडियो रिकॉर्ड कर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि ‘इन लोगों को सड़क पर कचरा फेंकते हुए देखकर उन्हें सही तरह समझाया। महंगी कार में सफर करते हैं और इनका दिमाग खराब है। क्या ऐसे लोग हमारा देश साफ रख सकते हैं? जी हां, अगर आप भी कुछ ऐसा करते हुए देखते हैं तो ऐसा ही करें और जागरुकता फैलाएं।’