रूपेश श्रीवास्तव। कहते हैं योजना ना बने तो योजना बदलो लक्ष्य नहीं। शायद यही जुमले के साथ अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने अपना प्लान बदला लक्ष्य नहीं। लक्ष्य अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनना और योजना राजनीतिक पार्टी बनाकर चुनाव लड़ना।अयोध्या में राजनीतिक पार्टी की घोषणा तो हो गई लेकिन वजूद में आने के पहले ही तोगड़िया ने चुनावी वादे भी कर डाले।प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे प्रवीण तोगड़िया अब भारतीय जनता पार्टी के पैरलल एक नई पार्टी खड़ी करेंगे।
राम मंदिर की राजनीति करते करते प्रवीण तोगड़िया आखिर राजनीतिक हो ही गए।विश्व हिंदू परिषद से निकलने के बाद प्रवीण तोगड़िया अब प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने लगे हैं। यह सपना कितना साकार होगा यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन पॉलिटिकल स्टंट खेलकर तोगड़िया ने यह साफ कर दिया है कि बहुत जल्द भारतीय जनता पार्टी के पैरलल एक पार्टी खड़ी कर राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ करेंगे। सूत्रों की मानें तो प्रवीण तोगड़िया की पार्टी का नाम राष्ट्रीय जनता पार्टी होगा। तोगड़िया की पार्टी वजूद में तो आई नहीं लेकिन चुनावी वादे जरूर का डाले। अयोध्या में प्रवीण तोगड़िया ने हुंकार भरी और कहा कि हिंदुओं की सरकार बनते ही 3 महीने के अंदर अयोध्या मथुरा और विश्वनाथ में भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होगा। सिर्फ यही नहीं अल्पसंख्यकों पर निशाना साधते हुए तोगड़िया ने कहा कि अल्पसंख्यक दर्जा समाप्त करते हुए अल्पसंख्यक जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून लाएंगे और कोई भी अल्पसंख्यक 2 बच्चों से अधिक अब पैदा नहीं कर सकेगा। चुनावी वादे करते हुए तोगड़िया ने कहा कि किसानों की लागत मूल्य के डेढ़ गुना मूल्य किसानों को दिलवा आएंगे और 100 दिन के अंदर स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करेंगे। लगभग पांच दशकों से धर्म की राजनीति करते करते अब सियासत के मैदान में प्रवीण तोगड़िया उतर आए हैं देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैजिक तोड़ पाएंगे। प्रवीण तोगड़िया ने राम भक्तों के भरोसे अपनी नैया नदी में उतार दी है। उनका कहना है कि 50 लाख युवकों को परिचय पत्र बांटकर युवाओं की नई विंग तैयार करेंगे और यह काम 2 महीने के अंदर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर 25 युवा काम करेंगे और जन जन तक हिंदुत्व के मुद्दों को लेकर हिंदुओं की सरकार बनायेंगे। प्रवीण तोगड़िया ने अयोध्या में सभी हिंदू संगठनों से अपनी राजनीतिक पार्टी से जुड़ने का आह्वान भी किया है।