प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव में बीजेपी के चुनावी अभियान को धार देने के लिए आज कोलकाता में एक विशाल रैली करेंगे। हर कोई पीएम की इस रैली पर अपनी निगाहें बनाए हुए है। वो इसलिए क्यूंकि सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा है कि 80 के दशक के चमकते सितारे मिथुन बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, इस लिहाज से पीएम की रैली से पहले ही कोलकाता में एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की मौजूदगी बेहद अहम मानी जा रही है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि उन्हें पश्चिम बंगाल का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है।
बताया जा रहा है कि पीएम की रैली से ठीक पहले बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात हुई है। कैलाश विजयवर्गीय ने इस बाबत ट्वीट किया है। इस मुलाकात के बाद मिथुन की संभावित राजनीतिक पारी को लेकर हो रही चर्चाओं को और बल मिला है।
वहीं, पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष से जब यह पूछा गया कि क्या मिथुन चक्रवर्ती ही बिहार में बीजेपी का चेहरा होंगे तो उन्होंने साफ कहा कि पहले वो बीजेपी जॉइन तो कर लें।