देवरिया में महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए आरसेटी की ओर से एक बड़ा कदम उठाया गया है। ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्था आरसेटी के माध्यम से छह दिवसीय प्रशिक्षण देकर उनको गांव में बैंकिंग की जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी की जा रही है। जिसमें ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी देवरिया की ओर से 130 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
महिलाओं का उत्थान और उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से एक अनोखी योजना की शुरुआत कर दी गई है। प्रशिक्षण ग्रामीणों अंचलो में खुले समूह की महिलाओं को बी0सी0 सखी के माध्यम से बैंकिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। जिसके बाद ग्रामीण अंचलों की महिलाओं को छोटे लेनदेन के लिए बैंकों तक दौड़ना नहीं पड़ेगा। प्रशिक्षण संस्था के फैकल्टी आदित्य कुमार ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से छह दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। और सातवें दिन आईआईबीएफ द्वारा संचालित ऑनलाइन परीक्षा कराया जा रहा है। आरसेटी के कार्यालय सहायक अमरनाथ मणि ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद महिलाएं अपने ग्राम सभा में बी0सी0 सखी का कार्य करेंगी। और वो महिलाएं भी आत्मनिर्भर बनेंगी जो बैंक जाने में संकोच करती हैं। उनका डर खत्म हो जाएगा और गांव में ही बैंक खुल जाएगा। इस अवसर पर प्रीति सिंह कोमल शर्मा कंचन लता प्रमिला पांडे आदी महिलाएं उपस्थित रहीं।