
अयोध्या जिले के ग्रामीण क्षेत्र कुमारगंज इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. इलाके के रामगंज क्षेत्र में सड़क किनारे खेत में एक महिला का अधजला शव बरामद होने से हड़कंप मच गया. महिला के पैर और हाथ बंधे हुए हैं और उसके चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर पहचान छुपाने के लिए जला दिया गया है. फिलहाल ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव को लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.मिली जानकारी के मुताबिक जनपद के ग्रामीण क्षेत्र कुमारगंज के रामगंज में एक स्कूल के पास सड़क किनारे खेत में एक महिला का शव मिला है.महिला की उम्र करीब 25 से 30 वर्षीय लगभग बताई जा रही है, जिसने लाल रंग का सलवार सूट पहन रखा है.महिला का शव सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने खेत में पड़ा हुआ देखा. स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक जब उन्होंने शव को देखा, उस समय शव से धुआं निकल रहा था. तभी ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे डीआईजी एसएसपी व अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक महिला का शव अर्धजला शव बरामद हुआ है। उनका कहना है की ऐसा प्रतीत होता है कि महिला का शव कहीं से ला कर डाला गया है। महिला का शव बरामद होने के बाद मौके पर पहुंचे डीआईजी एसएसपी और अन्य सभी अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया है महिला के शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया