मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अपरमुख्य सचिवगृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि आज टीम 11 की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि देश के विभिन्न प्रदेशों से आए श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाय। इस कार्य के लिये कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी भी गठित हो गयी। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण स्तर पर श्रमिकों, कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कदम उठाया है। यह समिति रोजगार के अवसर कैसे उपलब्ध हो सरकार को उस के सुझाव भी देगी।ज्यादा से ज्यादा रोजगार हो इसी के लिए केंद्र सरकार ने रिवाल्विंग फंड में भी बढ़ोतरी किया है। ग्रामीण स्तर पर अधिक से अधिक रोजगार कैसे हो सकता है सरकार उसका प्रयास कर रही हैं।शाम को सभी जिलों के अफसरों के साथ मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। कल से कुछ उद्योगों को शर्तों के साथ खोलेंगे।इसी संबंध में सीएम अफसरों को निर्देश देंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश के साथ लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कराया जाएगा।