लखनऊ: 06 सितम्बर, 2020। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने आज यहां लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी गोरखपुर दौरे पर हैं तथा गोरखपुर में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी़ ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी के साथ कुशीनगर एयरपोर्ट का संयुक्त निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, जिसे एयरपोर्ट अथाॅरिटी आॅफ इण्डिया ने टेकओवर कर लिया है, पट्टी का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है।
उन्होंने बताया कि यह पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए बहुत बड़ा इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट होगा। श्री अवस्थी ने बताया कि सिविल एविएशन बिल्डिंग का कार्य भी पूर्ण हो रहा है। यह योजना बुद्धिस्ट सर्किट के लिए भी विशेष होगा। प्रदेश के विकास में यह योजना मील का पत्थर साबित होगी।
मुख्यमंत्री जी ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी के साथ कुशीनगर एयरपोर्ट का संयुक्त निरीक्षण करने के बाद कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास में कुशीनगर एयरपोर्ट मील का पत्थर साबित होगा।
इसके अलावा अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में बसों का सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है। कल 5900 बसों के माध्यम से ़9,70,000 लोगों ने यात्रा की। उन्होंने बताया कि अन्र्तराष्ट्रीय उड़ानों के माध्यम से वाराणसी, लखनऊ, आगरा में मई माह में 3,425, जून में 16,431, जुलाई में 47,372, अगस्त में 45,525 तथा सितम्बर में 5,846 लोग, इस प्रकार कुल 1,18,599 लोग वन्दे भारत मिशन के अन्तर्गत प्रदेश में आ चुके हैं।