मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों एक उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को लव जेहाद की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी रणनीति बनाने का निर्देश दिया था। उन्होंने कहा था यह कार्य संगठित तरीके से किया जा रहा है, इसलिए यदि आवश्यक हो तो इसके लिए अध्यादेश भी लाया जा सकता है।
वहीं लव जिहाद और धर्मांतरण के मुद्दे पर योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि एक साजिश के तहत लव जिहाद फैलाया जा रहा है लव जिहाद की आड़ में धर्मांतरण को बढ़ावा दिया जा रहा है और सिमी और पीएफआई जैसे संगठन इसके पीछे,सरकार जल्द ही इसे रोकने की कार्रवाई करेगी, लव जिहाद रोकने के लिए कानून जरूरी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस निर्देश के बाद गृह विभाग से लेकर न्याय विभाग तक सक्रिय हुआ। जव जेहाद के मामले में कार्रवाई के बारे में मौजूदा कानूनों की समीक्षा की जा रही है। लव जेहाद की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने के लिए राज्य सरकार अध्यादेश लाने पर विचार कर रही है। इसके लिए देश के कुछ राज्यों में धर्मांतरण पर रोक लगाने के उद्देश्य से बनाए गए विशेष कानून का अध्ययन किया जा रहा है।