प्रयागराज के 3 जगहों से अलग-अलग जनपदों के लिए 300 बस होंगी रवाना
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। कोरोना की नियमित ब्रीफिंग में आये अपरमुख्य सचिवगृह व सूचना अवनीश अवस्थी ने बताया कि टीम “11” की बैठक में मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि प्रयागराज में अध्ययनरत जो छात्र अपने घर जाना चाहते हैं उन्हें घर पहुंचाएंगे।इससे पहले योगी ने कोटा से पढ़ने वाले और तैयारी करने वाले छात्रों को लाकर उनके घरों तक पहुंचाए थे। उन्होंने कहा कि देश मे कोटा में पढ़ने वाले छात्रों को सबसे पहले यूपी ने ही लाया था। आज मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में प्रदेश के अन्य जिलों के रहने वाले छात्रों को उनके गृह जनपद में पहुंचाने का आदेश जारी किया है।यदि किसी अन्य प्रदेश के छात्र अपने प्रदेश में जाना चाहेंगे और उस प्रदेश की सरकार भी उन्हें बुलाने को राजी होगी तो हम उन्हें भी उनके राज्य में पहुंचाएंगे।अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री हमेशा प्रदेश के छात्रों के हित को वरियता देते रहे हैं।इस लिए वह प्रयागराज में शिक्षारत 10हजार छात्रों को उनके गृह जनपदों तक पहुंचाने का आदेश जारी करते हुए प्रयागराज के जिलाधिकारी पुलिस अधिकक्षक, एमडी रोडवेज को आदेश दिया है। जिसके अनुसार 300 बसों को तैनात कर सभी छात्रों को उनके गृह जनपद पहुंचा दिया जाए। ये बसें प्रयागराज के तीन जगहों से चलेंगी। इस प्रक्रिया के पहले चरण में सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर और चित्रकूट के छात्रों को भेजने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद दूसरे चरण में इन्हीं बसों से अन्य जनपद में छात्रों को भेजा जाएगा। छात्र – छात्राओं की अलग अलग व्यवस्था की गई है। अधिकारियों को निर्देश दिया है कि हर छात्र का पूरा ब्यौरा रखा जाए।