बिस्मिल्लाह खान अयोध्या : युवा कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए “नौकरी संवाद अभियान” की शुरुआत अयोध्या जिला एवं महानगर युवा कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की गई।इस अभियान के द्वारा यूथ कांग्रेस उत्तर प्रदेश के करोड़ो बेरोज़गार युवाओं से मिलकर उनसे जुड़ने का संकल्प लिया है।
इस अभियान के तहत यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश के हर ज़िले के ब्लॉकों में जाकर बेरोज़गार नौजवानों को बेरोजगारी फॉर्म और मिस कॉल के माध्यम से जोड़ेंगे जिससे युवाओं की शक्ति को संघठित करके उत्तर प्रदेश को एक बेहतर प्रदेश बनाने के संकल्प से कार्यरथ होंगे।उत्तर प्रदेश जो कभी अपनी युवा शक्ति की वजह से भारत का केंद्रे बिंदु हुआ करता था आज कई दशक से गैर जिम्मेदार सरकारों की अनदेखी की वजह से बेरोज़गारी और प्रवासी मज़दूरों की राजधानी के रूप में बनता जा रहा है।
आज उत्तर प्रदेश में जहाँ एक तरफ लाखों युवा अपनी नौकरियों में चयन का इंतज़ार कर रहे हैं वहीँ करोड़ो युवा किसी भी तरह के रोज़गार पाने से वंचित हैं। आज ब्लॉक स्तर पर युवा कांग्रेस द्वारा प्रारंभ किए जा रहे हैं नौकरी संवाद अभियान में जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस संजय तिवारी ने कहा आज यूपी में हर दिन 3 बेरोजगार युवा आत्महत्या कर रहे हैं यूपी में पिछले 30 साल में 1000 से ज्यादा कारखाने बंद हुए हैं यूपी में बेरोजगारी दर पिछले 1 साल से दुगनी हो गई है एम एस के आंकड़ों के अनुसार भारत में बेरोजगारी दर 45 सालों में सबसे ज्यादा है.
यूपी पुलिस विभाग में चपरासी की मात्र 62 सीटों के लिए 37 पीएचडी 28000 पोस्ट ग्रेजुएट 50,000 ग्रेजुएट युवाओं ने आवेदन किया यह दर्शाता है कि उत्तर प्रदेश का युवा परेशान है आंकड़ों के हिसाब से जब से मोदी सरकार आई 2014 से अब तक जिस अनुपात में युवा ग्रेजुएट हुए हैं उसी अनुपात में युवा बेरोजगार हुए हैं नोटबंदी से करोड़ों लोग बेरोजगार हुए हैं सिर्फ लघु उद्योग में 3500000 लोग बेरोजगार हुए हैं साल 2014 से 88 लाख महिलाएं बेरोजगार हुई पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार और जंगलराज कायम है युवा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष संदीप यादव रिशु ने कहा इस साल भारतीय रेलवे 300000 लोगों की छंटनी करने जा रही है रेलवे में अभी 1300000 कर्मचारी काम कर रहे हैं जिन्हें कम करके 1000000 किया जा सकता है।
प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया युवा कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए नौकरी संवाद अभियान युवाओंं हेतु मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश यादव,अयोध्या जनपद के प्रभारी युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सतीश प्रजापति,प्रदेश सचिव रजनीश शर्मा,सोशल मीडिया प्रदेश महासचिव शैलेंद्र पांडे,महानगर उपाध्यक्ष उमेश उपाध्याय,वरिष्ठ नेता अमरीश पांडे,भीम शुक्ला,आशीष गुप्ता, शिवम् पांडे,उमा नाथ शुक्ला,विकास मिश्रा,कोषाध्यक्ष अब्दुल हकीम, अताउल्लाह,अमरजीत उपस्थित रहे।