गोण्डा ।लगातार 5 बार सांसद रह चुके कैसरगंज सीट से भाजपा के बाहुबली सांसद को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह अब 22 सुरक्षा कर्मियों के घेरे में रहेंगे जिसमें से 5 जवान एनएसजी कमांडो रहेंगे। वर्तमान में तकरीबन 38 लोगों को यह सुविधा दी जा रही है, जिसमें बाबा रामदेव, आमिर खान,मुकेश अंबानी, आदि भी शामिल हैं| गौरतलब है कि जेड सुरक्षा उन्हीं लोगों को दी जाती है जिन्हें जान का गंभीर खतरा रहता है। जेड सिक्यूरिटी में सीआईएसएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ के जवान तैनात रहते हैं।
अब ये सुरक्षा सांसद को उपलब्ध कराई गयी है । कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र गोण्डा व बहराइच दोनों जिलों के क्षेत्र आते है इसलिये बृजभूषण शरण सिंह की सुरक्षा कवच में दोनों जिलों के जवान रहेंगे। एक जेड कैटगरी की सुरक्षा में 22 जवान के तैनात होने से इसका महीने का ख़र्च करीब 14 लाख रुपए पड़ता है। ये जवान मार्शल आर्ट में प्रशिक्षित होते है और बिना किसी हथियार के भी दुश्मन से लड़ने में सक्षम होते हैं।
भारत में फिलहाल 450 लोगों के जेड,जेड +,और Y कैटगरी की सुरक्षा मिल रही है। इस कैटगरी की सुविधा प्रधानमंत्री ,राज्यों के मुख्यमंत्रियों, हाईकोर्ट के जज,साधु संतों विजनेसमैन और अन्य किसी विशेष व्यक्तियों को ही दी जाती हैं।