नितिन उपाध्याय/रवि..भारत के विवादित इस्लामिक प्रचारक के भारत आने की खबरों के बीच आज मलेशिया के पीएम महातिर मोहम्मद ने भारत को दो टूक कहा कि वह जाकिर नाईक का प्रत्यर्पण नहीं करेंगे। पीएम मोहम्मद ने कहा कि वह भारत को जाकिर का प्रत्यर्पित नहीं करेंगे क्योंकि जाकिर मलेशिया में कोई समस्या पैदा नहीं कर रहे है और जाकिर को मलेशिया की नागरिकता प्राप्त है।
उल्लेखनीय है कि मलेशिया से खबर आ रही थी कि जाकिर बुधवार को भारत आ रहे थे फिर बाद में विदेश मंत्रालय ने इसका खंड़न कर दिया।हालांकि बाद में जाकिर नाईक का बयान भी आया जिसमें उन्होंने कहा कि वह भारत नहीं आ रहे है।
बता दें कि जाकिर नाईक ने कहा कि जब तक उन्हें ऐसा नहीं लगेगा कि भारत में कोई निष्पक्ष सरकार भी है तब तक वह भारत आने की सोच भी नहीं सकते है।भारत सरकार से नाराजगी व्यक्त करते हुए नाईक ने कहा कि भारत में कोई निष्पक्ष सरकार नहीं है।
गौरतलब है कि नाईक के खिलाफ NIA ने विभिन्न धाराओं UAPA और IPC की धाराओं के तहत आरोप लगाया है।बांग्लादेश में होने वाले आतंकी हमले को अंजाम देने वाली बात कबूली तो वह साल 2016 में भारत से बाहर मलेशिया भाग गया। वहीं एनआईए ने जाकिर पर देश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया।जाकिर साल 2016 में भारत से मलेशिया भाग गया था।