नितिन उपाध्याय/रवि..भारतीय रेलों के लिए आतंकी संगठन अलकायदा एक बड़ा खतरा बनकर सामने आ रहा है। रेलवे मुख्यालय दिल्ली की ओर से देश के सभी बड़े स्टेशनों को आतंकी खतरे को लेकर खत लिखकर अलर्ट कर दिया गया है।भारतीय रेलवे से प्रप्त जानकारी के अनुसार आतंकी संगठन एक बड़े खतरे की साजिश रच रहा है।
भारतीय रेलवे की ओर से जारी किये गये खत में कहा गया है कि आतंकी संगठन अलकायदा यात्री ट्रेनों को पटरी से डिरेल करने की साजिश रच रहा है. इसके लिए अलकायदा अपने ठिकानों पर ही आतंकवादियों को ट्रेन को पटरी से उतारने की ट्रेनिंग दे रहा है।आतंकवादी संगठन के नापाक इरादे सामने आते ही भारतीय रेलवे ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है. क्योंकि पिछले कुछ दिनों से अलकायदा रेलगाड़ियों को निशाने बनाने की धमकी दे रहा है।
फिलहाल भारतीय रेलवे मुख्यालय दिल्ली की ओर से इन स्टेशनों को अलर्ट कर दिया गया है, जिससे भविष्य में आतंकवादियों के मंसूबे पर पानी फेरा जा सके।जिसमें गाजियाबाद, तुगलकाबाद, पानीपत, दिल्ली, निजामुद्दीन, पलवल, आनंद विहार, मेरठ और नई दिल्ली स्टेशनों को अलर्ट कर दिया गया है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि इससे पहले इसी महीने रमजान के मौके पर आतंकी संगठन अलकायदा ने मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन में धमाके की धमकी दी थी. इस धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई थी और आतंकियों ने उस वक्त ईमेल कर धमकी दी थी।आतंकवादियों की धमकी मिलने के बाद भारतीय सुरक्षा एजंसियां और भारतीय रेलवे विभाग भी चौकन्ना हो गया है।बता दें कि कश्मीर में सेना के चल रहे अॉपरेशन अॉलआउट में सेना कश्मीर से आतंकियों का बड़े स्तर पर सफाया कर रही है जिससे आतंकी बौखला गये है।