लखनऊ, 3 दिसम्बरः सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2022 का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री अनिल राजभर, श्रम एवं रोजगार मंत्री, उ.प्र. ने आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर नेपाल व देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे प्रतिभागी छात्र टीमों ने एक अलग अंदाज में अपना परिचय दिया। उद्घाटन समारोह में सी.एम.एस. छात्रों ने देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों व टीम लीडरों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों का ऐसा समां बांधा कि तालियों की गड़गड़ाहट से सारा ऑडिटोरियम गूंज उठा। इस अवसर पर देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों व टीम लीडरों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री अनिल राजभर ने कहा कि संस्कृति व सभ्यता ही मनुष्य को अच्छा आचरण सिखाती है व भावी पीढ़ी का नैतिक विकास करती है। गीत, संगीत, कला, साहित्य सभी छात्रों को मानवता की भलाई हेतु संकल्पबद्ध करने का सबसे प्रभावशाली माध्यम है एवं ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्रों में एक नया आत्मविश्वास जागृत होता हैं।
सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस अवसर पर कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव न सिर्फ ज्ञान व कला का अद्भुद संगम बनेगा अपितु भावी पीढ़ी के बीच विचारों के आदान-प्रदान का सर्वोत्तम मंच साबित होगा।अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव की संयोजिका व सी.एम.एस. राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमा चेकर ने कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव भावी पीढ़ी की बहुमुखी प्रतिभा के विकास के साथ ही उनके मानवीय एवं आध्यात्मिक दृष्टिकोण को विकसित करने में मददगार साबित होगा। श्रीमती चेकर ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव के अन्तर्गत देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों के लिए डिजिटल कॉमिक, मॉडल मेकिंग, डिबेट, ड्रामा एवं कोरियोग्राफी आदि रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।