लखनऊ, 8 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस के तीन प्रतिभाशाली छात्रा नविता भारती, अब्दुल मलिक खान एवं वजीह हैदर रिजवी ने द्वितीय ओपेन स्टेट ताइक्वान्डो चैम्पियनशिप में चार गोल्ड मेडल जीतकर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया है एवं विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह चैम्पियनशिप नीलदीप एकेडमी, जौनपुर, उ.प्र. में आयोजित हुई, जिसमें नविता भारती ने अण्डर-49 किग्रा भार वर्ग में दो गोल्ड मेडल जबकि अब्दुल मलिक खान ने अण्डर-35 किग्रा भार वर्ग में एवं वजीह हैदर रिजवी ने अण्डर-30 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय की तीनों बाल खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस चैम्पियनशिप में विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा में सी.एम.एस. की इन प्रतिभाशाली छात्राओं ने अपनी चुस्ती-फूर्ती, कौशल, तकनीक तथा दमखम के बलबूते अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन कर गोल्ड मैडल अर्जित किया है, साथ ही राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है।