लखनऊ, 6 अगस्त: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किए जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय इतिहास एवं नागरिक शास्त्र महोत्सव ‘रिफलेक्शन-2023’ के दूसरे दिन आज श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, भूटान व देश के कोने-कोने से पधारे 500 से अधिक छात्रों ने विभिन्न दिलचस्प प्रतियोगिताओं के माध्यम से इतिहास व नागरिक शास्त्र के ज्ञान का जोरदार प्रदर्शन किया। देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने आज लीडरशिप लीगेसी, पेन टु पॉवर, वाद-विवाद एवं कोरियोग्राफी जैसी दिलचस्प प्रतियोगिताओं के माध्यम से इतिहास के पन्ने पलटे और कई तथ्यों पर प्रकाश डाला। विदित हो कि ‘रिफलेक्शन-2023’ का आयोजन 5 से 8 अगस्त तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है।
‘रिफलेक्शन-2023’ के दूसरे दिन आज अपरान्हः सत्र में आयोजित आस्ट्रा ग्रेस (कोरियोग्राफी) प्रतियोगिता सभी के आकर्षण का केन्द्र रही। इस प्रतियोगिता ने दर्शकों में ऐसा उल्लास जगाया कि तालियों की गड़गड़ाहट से ऑडिटोरियम गंुजायमान हो उठा। ‘वर्ल्ड यूनिटी इज द नीड ऑफ द ऑवर’ विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने तीन मिनट की नृत्य नाटिका की प्रस्तुति में विश्व एकता व विश्व शान्ति का अलख जगाया। प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों ने अपने अभिनय कौशल का ऐसा जादू चलाया कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। ‘अन्तर्राष्ट्रीय रिफलेक्शन-2023’ के अन्तर्गत कल, 7 अगस्त को एनविजन (वाद-विवाद) प्रतियोगिता का फाइनल राउण्ड, मॉडल डिस्प्ले एवं लीगल विजन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। इसके अलावा, सायंकालीन सत्र में सायं 6.00 बजे से रंगारंग ‘साँस्कृृतिक संध्या’ का आयोजन किया जायेगा।