नई दिल्ली, 1 दिसम्बर, 2020 – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार बुराड़ी मैदान का दौरा किया, जंहा किसान मोदी द्वारा पास किए गए तीन किसान विरोधी बिलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है, कांग्रेस पार्टी इन किसानों के लिए खाना उपलब्ध करा रही है। चौ0 अनिल कुमार ने मोदी सरकार का विरोध कर रहे किसानों के लिए स्वयं चाय बनाकर पिलाई और कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानां की लड़ाई में उनके साथ खड़ी है।
चौ0 अनिल कुमार की बुराड़ी में मौजूदगी पर जब आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए, तो प्रदेश अध्यक्ष ने जवाब दिया कि वह किसान के हितों के समर्थन को बढ़ाने के लिए ही बुराड़ी में मौजूद है, क्योंकि कांग्रेस ने किसानों के खाने की व्यवस्था के सामुदायिक रसाईघर की स्थापना की है।
चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों के मुद्दे पर मगरमच्छी आंसू बहा रही है, जबकि वे मोदी सरकार द्वारा पास किसान विरोधी बिलों के सच्चे हितेषी है। उन्होंने कहा कि अरविन्द सरकार ने खुद 23 नवम्बर, 2020 को अधिसूचना जारी करके यह कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा किसान बिलों को जैसे ही लागू किया जाता है दिल्ली सरकार उनके अनुसार दिल्ली में लागू करने की तैयारी कर ही है। उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली सरकार किसान विरोधी बिलों के खिलाफ है तो झूठी बयानबाजी की जगह अपना पक्ष स्पष्ट करना चाहिए।