लखनऊ, 11 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल की कक्षा-8 की प्रतिभाशाली छात्रा नूरा इनायती ने आगरा में आयोजित 14वें नेशनल एरोबिक्स फेडरेशन कप में 4 सिल्वर मेडल के साथ रनर-अप ट्राफी अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि के साथ ही नूरा इनायती ने नेशनल टीम में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है और यह प्रतिभाशाली छात्र अब थाईलैण्ड की राजधानी बैंकाक में अगस्त में आयोजित होने वाली एशियन चैम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेगी। आगरा में आयोजित हुई नेशनल चैम्पियनशिप में नूरा इनायती ने अण्डर-14 इण्डिविजुल कैटेगरी, ट्रियो स्पोर्टस एरोबिक्स, पेटीट स्पोर्टस एरोबिक्स एवं फिटनेस एरोबिक्स समेत चार वर्गों में चार सिल्वर मेडल अर्जित कर अपनी अभूतपूर्व खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने विद्यालय की इस प्रतिभाशाली छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं।