बंगाल में अमित शाह के रास्ते पर हाथ जोड़ेगी CM ममता बेनर्जी, TMC के लगे पोस्टर

नितिन उपाध्याय/रवि..भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का बंगाल का दो दिवसीय दौरा शुरू होने से पहले पोस्टर वार शुरू हो चुका है।गुरूवार को अमित शाह राज्य के बीरभूम पहुँचेंगे।यहां पर रामपुर हॉट से बीरभूम का पूरा रास्ता ममता के पोस्टर कटआउट से पट गया है।इन पोस्टरों में सीएम ममता हाथ जोड़े हुए खड़ी है।योजना के मुताबिक अमित शाह हेलीकॉप्टर से बीरभूम जाएंगे. वह गुरुवार सुबह को तारापीठ के प्रसिद्ध काली मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे. हेलीपैड से काली मंदिर का पांच किलोमीटर का पूरा रास्ता ममता बनर्जी के पोस्टरों, कटआउट से पटा दिख रहा है।

कई आदमकद कटआउट में ममता बनर्जी की मुस्कराती हुई तस्वीर है जिसमें वह दोनों हाथ जोड़े लोगों का अभिवादन कर रही हैं. इनमें बांग्ला के अलावा हिंदी में भी संदेश हैं, जिनमें लिखा हुआ है-‘तारापीठ में आए हुए सभी भक्त वृंदों का हार्दिक अभिनंदन।टीएमसी के जिला कार्यालय द्वारा सोमवार को काफी हड़बड़ी में ये पोस्टर लगवाए गए. कार्यक्रम के अनुसार, काली मंदिर में दर्शन के बाद अमित शाह लंच पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और इसके बाद पुरुलिया के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां दोपहर को उनकी एक जनसभा है।

इन पोस्टर वार पर बीजेपी का कहना है कि शारधा घोटाले की CBI की आंच खुद तक पहुंचता देख दीदी पीएम मोदी तक पहुंचने के लिए बेकरार हो गई हैं। बीजेपी के बीरभूम प्रभारी स्वरूप सिन्हा ने कहा, ‘वे हमारे पीएम का ध्यान आकर्ष‍ित करने में विफल रही हैं, इसलिए वे अब अमित शाह जी तक पहुंचना चाहती हैं ताकि अप्रत्यक्ष रूप से किसी तरह पीएम तक पहुंच जाएं और हम उनसे पूछना चाहते हैं कि इसके लिए पैसा कहां से आया? ये सब जनता को धोखा देकर किए गए शारदा घोटाले से मिले धन से किया गया है।इन दिनों बंगाल की सीएम पर शारदा घोटाले की जांच का खतरा मंडरा रहा है और बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुो रहे हमले को लेकर दीदी पर सवाल खड़े हो रहे है।

 

News Reporter
error: Content is protected !!