मिर्जापुर/मिर्ज़ापुर में पड़री ब्लॉक के सैकड़ों किसान सिंचाई के लिए समुचित प्रबंध करने और फसल बीमा तत्काल देने की माँग को लेकर भरपुरा चौराहे से डीएम कार्यालय तक 18 किलोमीटर पैदल मार्च किया गया।इस दौरान मार्च में सैंकड़ों किसान मौजूद थे।किसानों की मांग है कि पड़री इलाके के, लोवर खजुरी भरपुरा, रजवाहा, हिनौती और पथरताल को बाड़सागर नहर परियोजना से जोड़ा जाए साथ ही विरोहिया पिकअप नहर सालों पहले बह गया था। उसे तत्काल बनवाया जाय।
सदर तहसील के 32 गाँवों को सुखा ग्रस्त घोषित किया जाय इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा का तत्काल भुगतान किया जाए। इलाके में सिंचाई के लिए लगे ट्यूबवेल को सही करवाया जाए।इसके साथ बिजली विभाग द्वारा किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापस लिया जाए।किसानों का कहना था कि अगर प्रशासन किसानों की मांग को पूरा नहीं करती तो जल्द ही इससे और बड़ा आंदोलन किया जाएगा। वही पैदल मार्च करने आये किसानों के समर्थन में पहुँचे कांग्रेस के पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी ने सरकार पर किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाया है।