लखनऊ, 18 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस की छात्रा रिचा यादव को शैक्षणिक एवं बहुमुखी प्रतिभा प्रदर्शन हेतु ‘लाइफोलॉजी ग्लोबल फेलोशिप’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इस फेलोशिप के अन्तर्गत सी.एम.एस. छात्रा को अमेरिकी अन्तरिक्ष एजेन्सी ‘नासा’ की निःशुल्क शैक्षिक यात्रा, विदेश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्चशिक्षा एवं सुनहरे भविष्य हेतु देश-विदेश की प्रतिष्ठित हस्तियों से मार्गदर्शन जैसी अन्य कई सुविधायें प्राप्त होंगी। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. की इस छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस फेलोशिप हेतु देश भर के दस हजार से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था, जिनमें सी.एम.एस. छात्रा को फेलोशपि मिलने को सौभाग्य प्राप्त हुआ है। शैक्षिक संस्था लिफोलॉजी के तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय फेलोशिप प्रोग्राम में रिचा ने देश-विदेश की प्रख्यात हस्तियों जैसे नासा की वरिष्ठ वैज्ञानिक सुश्री जेनिफर विशमैन, सुप्रसिद्ध लेखक श्री चेतन भगत, एशिया पैसिफक कैरियर डेवलपमेन्ट एसोसिएशन के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डा. मैरिलिन मेज आदि की उपस्थिति में अपनी शैक्षणिक प्रतिभा का अभूतपूर्व परचम लहराकर यह उपलब्धि अपने नाम की है।