सी.एम.एस. में अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड का उद्घाटन 11 दिसम्बर को

लखनऊ, 10 दिसम्बर: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर द्वितीय कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड (आई.ई.ओ.-2023) का उद्घाटन प्रख्यात पर्यावरणविद् डा. हीरालाल, आई.ए.एस., विशेष सचिव, सिंचाई विभाग, उ.प्र., कल 11 दिसम्बर, सोमवार को अपरान्हः 3.00 बजे विद्यालय के ऑडिटोरियम में करेंगे। डा. हीरालाल पर्यावरण विशेषज्ञ एवं क्लाइमेट एक्शन लीडर के रूप में जाने जाते है। आपने प्लास्टिक मुक्त जीवन शैली अपनाने के लिए जनमानस को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया है, साथ ही जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण को बढ़ावा देने में अमूल्य योगदान दिया हैआई.ई.ओ.-2023 का आयोजन 11 से 14 दिसम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, अमेरिका, रूस, यू.ए.ई., सऊदी अरब एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों की छात्र टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। पर्यावरण पर आधारित यह अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड पर्यावरणीय मुद्दों को मानवीय चेहरा देने का सतत् प्रयास है। इस अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड के अन्तर्गत देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों हेतु विभिन्न रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जिनमें एलोक्यूशन, फोटोग्राफी, स्पेस इनोवेटर्स चैलेन्ज, पेन्टिंग, गेमिंग एप्लीकेशन, इन्वार्यनमेन्टल क्विज, कोरियोग्राफी, कोर्ट रूम ड्रामा, ए-कैपेला एवं फ्यूचर फ्रेण्डली स्कूल आदि प्रमुख हैं। श्री शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि यह ओलम्पियाड किशोर एवं युवा पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति उनके दायित्वों से अवगत कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।

News Reporter
error: Content is protected !!