नितिन उपाध्याय/रवि..देवभूमि उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत आज जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याओं का निवारण कर रहे थे।तभी उत्तरकाशी की एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका जनता दरबार में अपनी समस्याएं बड़ी अभद्रता के साथ रख रही थी।सीएम के अनुरोध करने पर भी महिला ने व्यवहार में कोई सुधार नहीं किया है।तभी शिक्षिका का व्यवहार देखकर सीएम आवेश में आ गए और महिला शिक्षिका को निलंबित करने और हिरासत में लेने का आदेश दे दिया।
बाद में सरकारी सूत्रों ने बताया कि सीएम के आदेश पर महिला शिक्षिका को निलंबित तो कर दिया है लेकिन हिरासत से रिहा कर दिया गया है।उत्तरकाशी से आयी महिला शिक्षिका अपने स्थानांतरण को लेकर जनता दरबार में आयी लेकिन सीएम के सामने बड़े अमर्यादित ढ़ग से अपनी समस्या रख रही थी सीएम के कहने पर भी अपने व्यवहार में कोई बदलाव नहीं किया जिससे सीएम भड़क उठे और महिला शिक्षिका को निलंबित करने और गिरफ्तार करने का आदेश दे ड़ाला।बता दें कि देवभूमि उत्तराखण्ड में सरकार जनता दरबार लगाकर आम जनता की समस्याओं का निवारण लगातार कर रही हैं।