लखनऊ। बाबा साहब डा0 भीमराव आम्बेडकर के जन्म दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों के आयोजन हेतु 26.25 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के समस्त जनपदों में संविधान निर्माता एवं भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव आम्बेडकर की जयन्ती 14 अप्रैल, 2021 के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों/समारोह के आयोजन हेतु 26,25,000 रूपये की धनराशि स्वीकृति की है। इस प्रकार प्रत्येक जनपद हेतु 35,000 रूपये की धनराशि आवंटित की गई है।
राष्ट्रीय एकीकरण विभाग के प्रमुख सचिव श्री जितेन्द्र कुमार द्वारा प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध में परिपत्र प्रेषित कर दिया गया है।
संविधान रचयिता भीमराव रामजी आम्बेडकर, डॉ॰ बाबासाहब आम्बेडकर नाम से लोकप्रिय, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आन्दोलन को प्रेरित किया और अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था।