नीरज कुमार/ योगी सरकार में भी मंदिर की मूर्तियां को खंडित करने की हिम्मत असमाजिक तत्वों में बरकरार है। इसकी एक बानगी पीलीभीत शहर में देखने को मिली है। राम जानकी मन्दिर में ऐसे तत्वों ने शनिवार की रात्रि मूर्तियो को खण्डित कर महौल बिगाड़ने का प्रयास किया है। एसपी बालेन्द्र सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंच कर निरीक्षण करने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये है।
रविवार को ग्राम नौगवां पकड़िया थाना सुनगढी स्थित राम जानकी मंदिर के पुजारी पंडित राम औतार पुत्र बिहारी लाल ने थाना सुनगढी पुलिस को तहरीर दी। उसमें कहा कि रात्रि में असामाजिक तत्वों द्वारा मन्दिर में भगवान शंकर, माता पार्वती, मां दुर्गा एवं साईं बाबा की मूर्तियों को खंडित कर दिया गया है। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल सुनगढी रूम सिंह बघेल को तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। उन्होंने घटना का संज्ञान लेते हुए भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल का मुआयना किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा, क्षेत्राधिकारी नगर धर्म सिंह मार्छाल, उपजिलाधिकारी सदर सौरभ दुबे मौजूद रहे।
एसपी बालेंदु भूषण ने बताया कि प्रभारी स्क्वाट नरेंद्र कुमार यादव, प्रभारी सर्विलांस रेहान खान व प्रभारी निरीक्षक थाना सुनगढी रूम सिंह बघेल को अविलंब घटना का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया है। कानून व्यवस्था को मद्दे नजर रखते हुये मौके पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया है।