
राज कुमार शर्मा/ अपने देश में त्यौहारों का सिलसिला चालू होने जा रहा है, जिसके लिए शॉपिंग भी जरूरी होती है और साथ में ढेर सारा पैसों का खर्चा भी होता है तो आपकी परेशानी को कुछ कम करने के लिए देश की दो सबसे बड़ी शॉपिंग वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट ला रहे हैं किफायती दामों वाली ऑनलाइन सेल, जिसे फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज और अमेजन फेस्टिव इंडियन सीजन सेल नाम से ला रही हैं। जहाँ अमेजन की ये सेल 10 से 14 अक्टूबर और अमेजन 10 से 15 अक्टूबर को लाएगी। इन दोलों ही जगह पर आपको काफी अच्छी डील मिल जाएंगी। अगर आप कोई इलेक्ट्रोनिक गैजेट लेने की सोच रहे हैं तो ये अच्छा समय है । इसमें आपको दोनों ही जगह 10 से 20 प्रतिशत तक का डिस्काउन्ट और जहाँ फ्लिपकार्ट आपको 17600 रुपये का मिलने वाला NOKIA 6.1 मोबाइल 14999 में दे रहा है वहीं अमेजन पर आपको 21999 रुपये वाला फोन 18999 में मिल रहा है बाकी कुछ अलग तरीकों की भी छूट मिन जाएंगी जैसे क्रेडिट कार्ड ईएमआई आदि। इलेक्ट्रोनिक सामान को छोड़कर भी आपको कई और चीजों पर भी छूट मिल जाएगी। तो अगर आप भी मन बनाए बैठे हैं इस त्यौहार के सीजन में कुछ खरीदारी करने की तो ये आपके लिए अच्छी जगह हो सकती है।