- भारत की पहली फ़ूड कंपनी “वेज़ले” ने किया एशिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स अपने नाम
- अब मांसाहारी खाने का स्वाद शाकाहारी में
कनिका जेटली/ यूं तो आजकल हर कोई अपने रोजमर्रा के लाइफ स्टाइल से परेशांन है! ऐसे में सही मायने में हमें जरुरत के हिसाब से न्युट्रिशियन मिल नहीं पता, और कई लोग तो नॉन- वेज के नाम से भी दूर भागते है। हमारे देश मे लोग दो श्रेणियों मे बँटे है, एक वेज और दूसरा नॉन–वेज ! अगर बात करें प्रोटीन की तो सबको नॉन – वेज ही दिखता है और वेज वालों के लिए सिर्फ हरी और उबली हुई सब्जिया और अगर हम बात करे अपनी फ़िल्मी जगत की दुनिया की तो अब हर कोई वेजिटेरियन बनता जा रहा है! तो अब इन सब बातो का ख्याल रखते हुए भारत की फ़ूड कंपनी वेज़ले ने सोया प्रोडक्ट को नॉन–वेज के स्वाद में परोसकर लोगो का मन तो जीता ही साथ ही भारत की पहली ऐसी फ़ूड कंपनी भी बनी जिसने एशिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स मे अपना नाम दर्ज किया।
वेज़ले फूड्स प्राईविट लिमिटेड के अध्यक्ष लक्ष्मण दास बजाज और निदेशक अमित बजाज ने सोया प्रोडक्ट को पेश करके लोगो के मांसाहारी भोजन खाने की सोच को बदल दिया हैं , जो स्वास्थय के लिए काफी बेहतर तो है ही साथ ही लज़ीज़ भी है !, इस कंपनी ने 2010 में जीवन की मूल्यता को समझते हुए स्वास्थय और स्वाद को ध्यान मे रखते हुए एक नए समाधान की खोज की ! वेज़ले कंपनी जिसने सोया से बने शुद्ध शाकाहारी वयंजनो से बने प्रोडक्टों को लोगो तक पहुंचाया और साथ मे सबके स्वास्थय का ध्यान भी रखा ! अपनी इस नई सोच के साथ खूब प्रशंसा बटोर चुकी और यहीं नहीं साथ ही पूरे भारत और विदेशो में अपने वयंजनो से लोगो के मन को भी जीत चुकी है ! अब वेज़ले कंपनी भारत की पहली ऐसी फूड् कंपनी बन चुकी हैं, जिसने अपना नाम “ऐशिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स“ में दर्ज करवाने का गौरव प्राप्त किया हैं|
कंपनी के पास उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला है जैसे कि:
- सोया सीक कबाब और शामी कबाब
- वेज़ चिकन
- वेजेटेरियन शवर्मा
- वेज़ मीट
- सोया नूडली
- सोया वेजेट
- सोया चिक्का रोगन जोश
- सोया वेज़ मटन और चिकन टिक्का
- सोया चॉप
- सोया इंडि फ्राइज़