राज कुमार शर्मा। एप्पल ने अपने आईफोन में अब तक सिर्फ सिंगल सिम का सपोर्ट ही मिलता रहा है। जबकी दूसरी छोटी मोटी कंपनियाँ भी अपने फोन में डबल सिम का सपोर्ट दिया है । लेकिन एप्पल के हाल ही में लांच हुए तीन फ्लैगशिप ग्रेड के फोन आईफोन एक्स एस ,आईफोन एक्स एस मैक्स और आईफोन एक्स आर में लांच की दौरान दौरान बताया गया था की इसमें आपको डबल सिम का सपोर्ट मिलेगा। इन दो सिम के तौर पर आप एक फिजिकल सिम यानि जैसी आप पारंपरिक तौर पर उपयोग करते हैं तथा एक ई-सिम यानि की इलेक्ट्रोनिक सिम का सपोर्ट मिलेगा । इस ई-सिम का सपोर्ट आपको अभी तक नहीं मिल रहा था लेकिन एप्पल ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के नए अपडेट ios 12.1 में ई-सिम का सपोर्ट दे दिया है। जिसे डाउनलोड और इंस्टाल करके आप अपने नए आईफोन में डबल सिम को उपयोग कर सकते हैं।
इस फीचर को उपयोग करने के लिए अपने सर्विस प्रोवाइडर के कस्टमर केयर सेंटर पर जाना होगा जहाँ से आपको इस फीचर को उपयोग करने के लिए ई-सिम दे दी जाएगी।