सीतापुर। जो कभी नही हुआ वो सीतापुर के इतिहास में आज हो गया।सीतापुर में बन रही अवैध केशव ग्रीन सिटी के मालिक भू माफिया मुकेश अग्रवाल ने टीवी पत्रकार हिमांशु पुरी के घर जाकर हांथ पैर जोड़कर माफी मांग रहा है आपको बता दें कि भू माफिया द्वारा नेशनल और रीजनल चैंनल के पत्रकारों और बड़े अखबारों के जिले के पत्रकारों पर फर्जी मुकदमा,बेज्जती करने के बाद कोई भी पत्रकार इस ग्रीन सिटी पर खबर चलाने की हिमाकत नही करता था।
लेकिन पत्रकार हिमांशु पुरी द्वारा ,लगातार 4 दिन तक खबर किये जाने और जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी द्वारा और रेरा, पॉल्यूशन,एनजीटी एवं विनियमित अधिकारी द्वारा लगातार कार्यवाही किये जाने से भू माफिया मुकेश अग्रवाल परेशान है और सीतापुर के दलाल पत्रकारों का बिल्डर मुकेश अग्रवाल की शह पर धमकी गालियां दिए जाने मामले में पत्रकार हिमांशु पुरी ने भी पुलिस को एप्लिकेशन दी है साथ ही एक अन्य पत्रकार जिसे बिल्डर मुकेश अग्रवाल ने बंधक बनाया एवं 3 लड़कियों से छेड़खानी का फर्जी मुकदमा दर्ज कराए जाने की धमकी देने मामले में भी पुलिस जांच कर रही है।
जिसके बाद सीतापुर के दलाल पत्रकार और वो पत्रकार जो हिमांशु पुरी को पत्रकारिता में बदनाम करना चाहते है उनकी शह पर बिल्डर मुकेश अग्रवाल ने 1 लाख रुपये की फर्जी एप्लिकेशन दी थी। लेकिन बगैर किसी प्रमाण के दी गयी ऐप्लिलेशन के बाद भी पत्रकार हिमांशु पुरी नही दबे और अधिकारी कार्यवाही करते रहे।तभी बिल्डर मुकेश अग्रवाल ने हिमांशु पुरी के घर पर जाकर हांथ जोड़कर माफी मांगी है जिसका वीडियो भी सामने आया है। जिससे सीतापुर के दलाल पत्रकारों और करोड़ो की संपत्ति अर्जित कर चुके पत्रकारों पर जोरदार तमाचा पड़ा है।
वहीं टीवी पत्रकार हिमांशु पुरी ने भू माफिया मुकेश से कहा है कि तुमने फर्जी आरोप जो लगाए है डीएम और सीओ के सामने उनसे लिखकर माफी मांगे।जिसपर मुकेश तैयार है जोकि वीडियो में कह रहा है।