ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस ने मार्केट में अपने दो बजट-रेंज फोन उतारे है जो आपको फ्लिपकार्ट पर मिल जाएँगे। जिनमें पहला आसुस ज़ेनफोन मैक्स 1 और दूसरा है आसुस ज़ैनफोन लाइट। ये दोनों ही बजट फोन हैं जो आपको आठ हजार से भी कम कीमत में मिल जाते हैं। आइये जानते हैं इनकी खूबियों के बारे में :
आसुस ज़ेनफोन मैक्स-1
इस फोन में आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ फेस अनलॉक जैसे फीचर देखने को मिल जाते हैं। आपको इसके अंदर1440×720 रिज़ोल्युशन वाली 5.45 इंच की फुल वयू डिस्प्ले स्क्रीन मिलती है 18:9 के एस्पेक्ट रेशिओ के साथ आती है। इसमें आपको 13मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। साथ ही आपको इसमें स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिलता है जो इस बजट के फोन के हिसाब से एक ठीक प्रोसेसर है। इसमें 3 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज मिलती है। वहीं आपको इसमें 4000 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है जो आपको काफी लंबा बैकअप देगी।
इस फोन में आप दो सिम के साथ 256 जीबी तक का मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं। इसमें आपको एंड्रोइड 8 ऑरिऔ मिल जाता है।
आसुस ज़ेनफोन लाइट
आसुस ज़ेनफोन लाइट में आपको सॉफ्टवेयर बेस्ड फेस अनलॉक का फीचर मिल जाता है। इस फोन में आपको 1440×720 पिक्सल रिज़ोल्यूसन और 18:9 एस्पेक्ट रेशियों वाला 5.45 इंच का डिस्प्ले मिलता है। साथ ही स्नैपड्रेगन 430 प्रोसेसर, 3000 mAh की बैटरी, 13 मेगापिक्सल का रिअर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट केमरा, 2 जीबी रैम 16 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज के साथ आप इसे 256 जीबी तक मेमोरी की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं , एंड्रॉइड ऑरिओ जैसे फीचर मिल जाते हैं।
ये दोनों ही फोन आपको फ्लिपकार्ट पर मिल जाएँगे। जहाँ ज़ेनफोन लाइट आपको 5999 में मिल जाता है, वहीं ज़ेनफोन मैक्स आपको 7499 में मिल जाता है।