![एटीएम कार्ड चोर पकड़ा गया, एक फरार](https://namamibharat.com/wp-content/uploads/2018/10/atm-795x385.jpg)
नैमिष शुक्ल। सीतापुर शहर कोतवाली क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर चोरी करने वाले सक्रिय गिरोह के एक चोर को शहर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार दूसरा मौका देख हुआ फरार। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर के शहर कोतवाली पुलिस को सफलता मिली क्योकि इस समय कोतवाली क्षेत्र में एटीएम बदलकर चोरी करने का चोरो का गिरोह सक्रिय था। उसी कड़ी में पंकज तिवारी पुत्र राजकुमार तिवारी निवासी जिहुरा जिला थाना कोतवाली मिश्रिख को उस वख्त पुलिस की पकड़ में आया। जब श्याम बहादुर वाड़ी मुकदमा ने बताया कि जिस चोर ने मेरा एटीएम चुराया था। वह व्यक्ति इस समय पीएनबी एटीएम के पास एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्तियों के साथ खड़ा है। उक्त व्यक्ति की सूंचना के अनुसार वहां पर पहुंचे पुलिस कर्मियों द्वारा उस मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति से पूछताछ करने पर पता चला कि पंकज तिवारी राजकुमार तिवारी निवासी जिहुरा थाना कोतवाली मिश्रिख वादी मुकदमा ने बताया है, वह वही है। लेकिन पूछताछ के दौरान दूसरा व्यक्ति आशुतोष पुत्र संतराम मिश्रा निवासी नयागांव थाना बेनीगंज जिला हरदोई ने मौका देख कर हेमपुरवा की तरफ वाली गली पर भागने में सफल रहा। जिसको पुलिस पकड़ नहीं सकी पकड़े गए व्यक्तियों के कब्जे से 7000 रुपया नगद बरामद कर चोर को शहर कोतवाली पुलिस ने जेल भेज दिया दूसरे की तलास जारी करना शुरू कर दिया ।