
टीवी चैनलों पर अक्सर नजर आने वाले देश के सुप्रसिद्ध हास्य कवि बृजेश द्विवेदी को भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से भारतीय फिल्म सेंसर बोर्ड का सदस्य सलाहकार मनोनीत किया गया है। सीतापुर के गांव रतौली-तहसील लहरपुर के मूल निवासी बृजेश द्विवेदी काव्य की वाचिक परंपरा में लब्धप्रतिष्ठित नाम है और वो राजधानी दिल्ली में रहकर अपने जनपद सीतापुर का नाम रोशन कर रहे हैं। पिछले 16 बरस से टीवी पत्रकारिता में रहते हुए कवि बृजेश द्विवेदी ने ‘जन्नत-ए-कश्मीर’, ‘अन्ना की सामाजिक क्रांति’ समेत कई चर्चित डॉक्यूमेंट्री फिल्में भी बनाई हैं। उनकी 2 पुस्तकें-एक कविता संग्रह और एक टीवी मीडिया की स्क्रप्टिंग पर जल्द किताबें आने वाली हैं। कवि बृजेश द्वेदी को कई राष्ट्रीय स्तर के सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है।