
संतोष नेगी/चमोली/ राम जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए देवभूमि उत्तराखंड के चारों धामों की मिट्टी एवं पांच प्रयागों के जल व श्री गोपीनाथ के पावन भूमि से जल एवं मिट्टी संग्रह कर विश्व हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व अन्य आनुषांगिक संगठनों के द्वारा कलश यात्रा निकालकर रथ को अयोध्या के लिए रवाना किया इस अवसर पर जिला मुख्यालय गोपेश्वर के मंदिर प्रांगण में हिंदूवादी संगठनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा श्रीराम के जयघोष के नारों के साथ कलश यात्रा को विदा किया ।और इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने । इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक राजेंद्र सिंह भंडारी विभाग प्रचारक चिरंजीव जी जिला सह संचालक शांति प्रसाद भट्ट नगर संघचालक थे पी जोशी नगर कारवां खिलाफ सिंह गढ़िया जिला प्रचारक दीपक विभागाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद देवी प्रसाद देवली जिला अध्यक्ष राकेश मैथानी विभाग मंत्री विश्व हिंदू परिषद पवन राठौर जी अतुल शाह जी एवं जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रघुवीर सिंह बिष्ट सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत पूर्व बद्री केदार मंदिर समिति अध्यक्ष अनुसूया प्रसाद भट्ट नगर अध्यक्ष विनोद कनवासी भेषज संघ अध्यक्ष सत्येंद्र असवाल जिला महामंत्री नवल भट्ट महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रकला तिवारी वरिष्ठ नेत्री सुधा बिष्ट पुष्पा पासवान नंदी राणा दीपा तिवारी सरोज कुमार कला पाठक नगर प्रमुख सोशल मीडिया दिनेशरावत आदि ने राम लला की जय जयकारों से कलश यात्रा का स्वागत किया।