यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में तीन दिवसीय कपिलवस्तु काला नमक चावल महोत्सव का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ वर्चुअल माध्यम से किया। तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में लोक कलाकारों के अलावा कई नामी बॉलीवुड हस्तियां यहां अपनी प्रस्तुतियां देंगी। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने काला नमक चावल महोत्सव का भी शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कालानमक चावल का इतिहास 26 सौ वर्ष पुराना है। इसका उत्पादन सिद्धार्थनगर में ईसा पूर्व छठीं शताब्दी से होता रहा है। वैज्ञानिक विधि का प्रयोग न होने से बीच मे खेती बंद होने के करीब थी। वर्ष 2017में सिर्फ 22 सौ हेक्टेयर खेती होती थी। एक जिला एक उत्पाद में कालानमक के चयन के बाद अब यह पांच हजार हेक्टेयर में हो रही है।
इस कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्यमंत्री जय प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षामंत्री स्वतंत्र प्रभार डाक्टर सतीश दृवेदी, सांसद जगदम्बिका पाल, विधायक सदर श्यामधनी राही, राघवेंद्र प्रताप सिंह, चौधरी अमर सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव आदि मौजूद रहे।
इस महोत्सव में एक जिला एक उत्पाद के तहत सिद्धार्थनगर की विशेषता काला नमक चावल पर तीन दिवसीय गोष्ठी प्रचार प्रसार का भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।