लखनऊ: 02 सितम्बर, 2020। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 1,36,240 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 59,13,584 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटंे में कोरोना के 5716 नये मामले आये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 56,459 कोरोना के एक्टिव मामले हैं, जिसमें 28,609 लोग होम आइसोलेशन में है। प्रदेश में अब तक 1,81,364 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके है। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में रहने वाले लोग थर्मामीटर तथा पल्स आॅक्सीमीटर साथ रखें। उन्होंने बताया कि यदि किसी को खांसी, बुखार या सांस फूले तो तत्काल हेल्पलाइन नं0 हेल्पलाइन नं0 18001805145 अथवा सी0एम0 हेल्पलाइन नं0 1076 पर सम्पर्क करें।
श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 84,542 क्षेत्रों में 3,08,425 टीम दिवस के माध्यम से 2,08,58,684 घरों के 10,44,97,878 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि 56,459 एक्टिव मरीजों ने 28,609 लोग होम आइसोलेशन में है, अब तक कुल 1,08,056 लोग होम आइसोलेशन में थे, जिनमें 79,447 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हो चुके है।
श्री प्रसाद ने बताया कि निजी चिकित्सालयों में भुगतान के आधार पर 2,796 लोग चिकित्सीय ईलाज करा रहे है, 262 लोग सेमीपेड (एल-1 प्लस) में ईलाज करा रहे है। उन्होंने बताया कि विभिन्न सरकारी कार्यालयों, विभिन्न प्रतिष्ठानों एवं उद्योंगों में 62,965 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किये गये है जिनके माध्यम से 7,11,592 लोगों का लक्षणात्मक चिन्हांकन किया जा गया है।