
सिद्धार्थनगर जिले के बाँसी कोतवाली क्षेत्र में पड़ने वाली राप्ती नदी में एक अधेड़ की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। लाश मिलने की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने लाश को निकलवाकर पहचान करवायी। जिसके बाद मृतक अधेड़ की पहचान सुभाष नगर मोहल्ला निवासी नंद कुमार के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि मृतक कल शाम से ही गायब था और आज लाश मिलने की खबर से मृतक के घर मे कोहराम मच गया। मौके पर पहुँचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हालांकि, घटना में हत्या की गुत्थी सामने आ रही है। मृतक के घर वाले गांव के ही कुछ लोगो पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। सीओ बाँसी ने इस मामले में बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है। मृतक के परिजनों ने अपने पट्टीदारों के खिलाफ तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर जांच कर कार्रवाई की जायेगी।