निकिता सिंह: क्रिकेट जगत के दिग्गत महेंद्र सिंह धोनी के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. महेंद्र सिंह धोनी को आउट ऑफ़ द फील्ड जिम्मेदारियां मिलने लगी हैं, पहले आगामी टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को मेंटोर बनाया गया. अब उसके बाद भारत सरकार ने उन्हें एक बड़ी जिमेदारी सौंपी हैं. गुरुवार रात को एक घोषणा करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान को रक्षा मंत्रालय की और से गठित 15 सदस्यों वाली उच्च स्तरीय विशेषज्ञ कमिटी में शामिल किया गया.
इस कमिटी का गठन एनसीसी को और अधिक प्रासंगिक बनाने के लिए उसकी वयापक समीक्षा के लिए किया गया है. उनके साथ इस कमेटी में आनंद महिंद्रा, राजवर्धन सिंह राठौर, राज्यसभा सदस्य विनय सहस्त्रबुद्धे, वित्त मंत्रालय में प्रधान आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल और जामिया मिलिया इस्लामिया की वाइस चांसलर नज्म अख्तर का नाम भी शामिल है.
आपको बताते चलें इस कमेटी के अन्य सदस्यों में एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति वसुधा कामत, भारतीय शिक्षण मंडल के राष्ट्रिय आयोजन सचिव मुकुल, मेजर जनरल (सेवानिवृत) अलोक राज, का भी नाम शामिल है. वहीं विधायक बैजयंत पांड को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. महेंद्र सिंह धोनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं. कमेटी की गठन के बाद रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है की, ‘इस कमेटी का गठन बदलते समय में इसे एनसीसी को और अधिक प्रासंगिक बनाने के लिए इसकी वयापक समीझा करने के लिए किया गया. एनसीसी खाकी वर्दी में सबसे बड़ा ग्रुप है जिसका उद्देश्य युवा नागरिकों के बीच चरित्र, अनुशासन, धर्मनिरपेक्ष तथा निस्वार्थ सेवा का आदर्श विकसित करना है.
एमएस धोनी अभी भी क्रिकेट के मैदान से पूरी तरह से दूर नहीं हुए हैं. 19 सितम्बर से उन्हें यूएई में शुरू हो रहे आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हए देखा जायेगा, उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने धोनी को ये जिम्मादारी मिलने के बाद ट्वीटकर बधाई दी है.