
संतोष नेगी/चमोली: विकासखंड पोखरी के मोहनखाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मोदी वन की स्थापना बद्रीनाथ विधानसभा के विधायक महेंद्र भट्ट के द्वारा की गई।
विधायक महेंद्र भट्ट ने कार्यकर्ताओं से कहा आज हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मोहन खाल में मोदी वन की स्थापना की गई है इस वन में सभी पेड़ पौधों की देखभाल कार्यकर्ताओं के द्वारा की जाएगी इस दौरान कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया।
वहीं विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में नई ऊर्जा पैदा की है करोड़ों गरीब परिवारों को मुख्यधारा से जोड़कर समाज को नई दिशा दी है। हम सभी प्रधानमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना करते हैं इस दौरान कार्यकर्ताओं को मिष्ठान वितरण किया गया।
इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष जीतेंद्र सती ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र पाल भंडारी, वत्सला सती ,वंदना रावत माहेश्वरी नेगी, राजेश्वरी किमोठी, विधायक प्रतिनिधि बिक्रम नेगी, महामंत्री नारायण नेगी, युवा मोर्चा जिला महामंत्री ललित मिश्रा, अंकित चौधरी, अमर सिंह, अवधेश रावत सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।