स्वतंत्रता दिवस की खुशियाँ दोगुनी हो जाती हैं जब उसे उन लोगों के साथ मनाया जाय जो समाज में हाशिए पर खड़े हैं खासकर उन बच्चों के साथ जो आने वाले कल में बेहतर जीवन जीने को लालाय़ित हैं। कुछ ऐसा ही काम किया है दिल्ली की एक एनजीओ डीएफसी फाउंडेशन ने जिसने स्लम में रहने वाले बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस की खुशियाँ शेयर कीं।
डीएफसी फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने विजय घाट के स्लम में रहने वाले करीब 500 बच्चों के साथ इन दिन को मनाया और बच्चों में नई ऊर्जा का संचार किया। मूलभूत सुविधाओं से वंचित इन बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस की खुशियाँ बाँटकर उन्होंने एक मिशाल पेश किया।
ध्वजारोहण के बाद बच्चों की कई तरह के देशभक्ति गानों पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति कर लोगों का मन मोह लिया।
गौरतलब है कि संस्था इसी स्लम एरिया में गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा की व्यवस्था भी करती है और साथ ही स्लम में रहने वाले लोगों को अपने बच्चों को शिक्षा दिलवाने के लिए जागरुक भी करती है। डीएफसी फाउंडेशन का उद्देश्य 2020 तक ऐसे 10 सेंटर खोलकर और बच्चों को भी शिक्षा से जोडना है।
कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह के अलावा,सौरभ सिंह, आशुतोष सिंह,अनंत सिंह,कुलदीप , आशू,नीता, शिवानी,कुलदीप सहित संस्था के अन्य सदस्य और बच्चों के परिजन भी मौजूद थे।