
गणतंत्र दिवस यानि 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाली परेड को गोरखपुर की दिव्यांगी त्रिपाठी पीएम मोदी के साथ बॉक्स में बैठकर देखेगी. दिव्यांगी ने सीबीएसई 12वीं में बायोलॉजी संवर्ग से ऑल इंडिया सेकंड रैक हासिल की थी.
इसी उपलब्धि पर दिव्यांगी त्रिपाठी को राजपथ पर पीएम मोदी के साथ गणतंत्र दिवस परेड देखने का मौका मिला है. उसने 12वीं में 99.6 फीसदी अंक हासिल कर देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया था. उसे हिंदी, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में 100-100 और इंग्लिश व फिजिक्स में 99-99 अंक मिले थे. दिव्यांगी को दसवीं में भी 98.2 फीसदी अंक मिले थे.
दिव्यांगी 26 जनवरी को राजपथ में होने वाली परेड में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित की गयी हैं. पूरे देश से 50 छात्र बुलाए गए हैं, जो राजपथ से प्रधानमंत्री बॉक्स में बैठ कर परेड देखेंगे. ये वे छात्र हैं जो देश के अलग-अलग स्कूल बोर्ड से टॉपर हैं.