डीएम सीतापुर की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश,कहा शिथिलता बरतने पर होगी कठोर कार्यवाही। तहसील अथवा विकास खंड स्तर के अधिकारी की लापरवाही पर भी सबंधित विभाग के जिलास्तरीय अधिकारी की भी तय होगी जवाबदेही।
सुधांशु पुरी सीतापुर । जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने शनिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर सभी अधिकारियों को शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि वह अपने विभाग के तहसील, विकास खंड एवं अन्य स्तरों पर लंबित शिकायतों की समीक्षा अवश्य करते रहें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि कोई प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न होती है तो सभी जिम्मेदार अधिकारियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध नियमनुसार कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी के सभी को शिकायत निस्तारण के प्रति संवेदनशील करते हुए कहा कि सुशासन का मानक शिकायतों का समय से एवं गुणवत्तापरक निस्तारण भी है और शासन इसके प्रति अत्यंत गंभीर है। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा समय समय पर वीडियो कांफ्रेंसिग या अन्य माध्यमों से इसकी समीक्षा भी की जाती हैं एवं सभी छोटे से छोटे स्तर पर लंबित शिकायत को भी देखा जाता है तथा डिफाल्टर अधिकारियों को चिन्हित करके कार्यवाही भी की जाती है। इसलिए यह अत्यंत गंभीर विषय है।
जियो टैगिंग के कार्यों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा
जिलाधिकारी ने जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में वृक्षारोपण के जियोटैगिंग के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी सम्बंधित विभाग समय से जियोटैगिंग का कार्य पूर्ण कराएं। उन्होंने डीएफओ को निर्देश दिए कि विभागों से समन्वय बनाते हुए कार्यों को पूर्ण कराएं तथा प्रगति से समय समय पर उन्हें भी अवगत कराते रहें। अभी तक कार्यों की प्रगति धीमी होने पर उन्होंने नाराजगी भी व्यक्त की।
11 अक्टूबर को प्रभारी मंत्री करेगी कन्या सुममंगला योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित
जनपद की चयनित प्रतिभाशाली छात्राओं को भी करेगी सम्मानित
जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया की शासन की महत्वाकांक्षी कन्या सुमंगला योजना का शुम्भारम्भ 11 अक्टूबर को प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी दिन मंडी स्थल सीतापुर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमे जनपद की प्रभारी मंत्री श्रीमती स्वाती सिंह जी द्वारा कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये जायेगे एवं जनपद की चयनित प्रतिभाशाली बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वह विभाग की वेबसाइट एमकेएसवाई डाट यूपी डॉट जीओवी डॉट आईएन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के भी निर्देश हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि सत्यापन हेतु भेजे गए फार्म विकास खंड स्तर पर लंबित न रहें एवं उनका त्वरित निस्तारण किया जाए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, जिला विकास अधिकारी, डीएफओ, सीएमओ, सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।