
नीरज कुमार/ शाहजहांपुर में मामूली विवाद पर दो पक्षों में जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई। जिसमें एक बुजुर्ग को गोली लग गई, तो वही दोनों पक्षों के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए । घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां दोनों पक्ष पुलिस के सामने ही भिड़ गए और हाथापाई करने लगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर के मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना थाना निगोही क्षेत्र के संडा खास इलाके की है। जहां के रहने वाले रविंद्र का गांव के ही कोटेदार प्रेमपाल से राशन को लेकर विवाद हो गया था। जिसको लेकर पहले दोनों पक्षों में गाली गलौज हुई और देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में फायरिंग शुरू हो गई। गोली लगने से कोटेदार का पिता प्रेमपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही दोनों पक्षों के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ पुलिस के सामने ही दोनों पक्ष फिर से भिड़ गए और पुलिस के सामने ही जमकर हाथापाई भी हुई। सीओ सदर बलदेव सिंह खनेड़ा ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।