प्रयागराज। वैसे तो इस बार का कुंभ अपनी भव्यता और स्वच्छता को लेकर पहले से ही पूरे विश्व में चर्चा में है इसमें जितना हाथ सरकार का है उतना ही बड़ा सहयोग उन लोगों का भी है जो मानव सेवा में बिना किसी भेदभाव के लगे हैं और यथाशक्ति कुंभ क्षेत्र में अपना सहयोग कर रहे हैं। इस धरती पर भगवान का दूसरा रूप डॉक्टर को माना गया है मरते हुए इंसान को जिंदा कर देना इस दुनिया में किसी के हाथ में है तो वह भगवान के बाद सिर्फ डॉक्टर के हाथ में है तो अब बात ऐसे ही भगवानों की जो भगवान के दरबार में लोगों की सेवा करने में जुटे हैं। प्रयागराज के कुंभ मेला शिविर में ऐसे ही भगवानों की एक टीम लोगों की सेवा में दिन रात लगी हुई है, इस सेवा के पीछे के निमित्त बने एक अप्रवासी भारतीय जो कि एक अमेरिकन कंपनी प्रोसॉफ्ट के चेयरमैन हैं और ट्राइडेंट सेवा समिति के अध्यक्ष हैं उनका नाम है डॉक्टर रमण त्रिपाठी। डॉ रमन त्रिपाठी और उनके सहयोगी आचार्य पंडित श्री कांत द्विवेदी की सोच और निरंजनी पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी 1008 श्री पूर्णानंद गिरी जी का मार्गदर्शन से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस शिविर में अब तक दो हजार से ज्यादा ऐसे लोगों का इलाज किया गया है जो कुंभ में आने के बाद बीमार हो गए या बीमार होकर कुंभ आए। इस शिविर के चिकित्सा प्रभारी डॉ नितेश रंजन तिवारी हैं जिनके निर्देशन में कुशल डॉक्टरों की एक पूरी टीम दिन रात लोगों की सेवा में लगी हुई है। शिविर में लोगों का मुफ्त इलाज और देखभाल की जाती है। शिविर में बीमार लोगों को मुफ्त दवाइयां भी दी जाती है। डॉ रमन त्रिपाठी और पंडित श्रीकांत द्विवेदी की सेवा भावना इस शिविर में साफ-साफ नजर आती है डॉक्टर रमन त्रिपाठी का जन्म बिहार में हुआ लेकिन अभी वह अमेरिका के वॉशिंगटन में रहते हैं और प्रो सॉफ्ट कंपनी के चेयरमैन है कुंभ जैसे दिव्य आयोजन में सेवा कार्य में जुटे इस शिविर का उद्देश्य बहुत ही पावन है।
डॉ रमन त्रिपाठी और पंडित श्रीकांत द्विवेदी जैसे लोग अपनी सेवा भावना से हजारों लोगों को दूसरों की सेवा करने के लिए प्रेरित करते हैं और कुंभ जैसे आयोजन में हजारों हजारों किलोमीटर दूर से आए लोगों का घर जैसा ख्याल रखते हैं।