राज कुमार शर्मा/ अमेरिका की सॉफ्टवेयर और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी गूगल ने अपने दो फ्लैगशिप ग्रेड के एन्ड्राइड स्मार्टफोन pixel 3 और pixel 3Xl लांच कर दिए हैं। जिनकी सीधी टक्कर एप्पल के हाल ही में लांच हुए फोन आईफोन एक्स एस और आईफोन एक्सएस मैक्स से बताई जा रही। दोनों ही फोन देखने से काफी खूबसूरत लगते हैं और दोनों ही फोन की बॉडी आगे और पीछे से ग्लास से बनी है। जोौ इसे और भी ज्यादा आकर्षक बनाती है। गूगल पिक्सल के सभी फोन उनके कैमरा के लिए जाने जाते हैं जिसमें आपको काफी अच्छी पिक्चर और विडियो क्वालिटी मिल जाती है, और उन्हें सेव करने के लिए गूगल ने अनलिमिटेड स्टोरेज का भी ऑप्शन दे रखा है।
आइये जानते हैं इन्हीं दो फोन की स्पेशिफिकेशन के बारे में :
ऑपरेटिंग सिस्टम : इन दोनों ही फोन में आपको एंड्राइड का सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 9 पाई मिलेगा। साथ ही आपको अलगे तीन साल के लिए एंड्राइड और सिक्योरिटी के नए अपडेट मिलते रहेंगे। इसमें आपको गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिल जाता है जिससे आप अपने बहुत से काम सिर्फ बोल कर ही कर पाएंगे।
डिस्प्ले : बात डिस्प्ले की करी जाए तो जहाँ दोनों ही फोन में आपको कॉर्निंग का गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है जो आपकी स्क्रीन को काफी मजबूत बनाता है। जहाँ पिक्सल-3 में 5.5 इंच का फ्लेक्सिबल ओलेड डिस्प्ले मिलता है जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। वहीं पिक्सल-3 एक्सएल में आपको 6.3 इंच का क्युएचडी ओलेड डिस्प्ले मिल जाती है जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। दोनों ही फोन एचडीआर को सपोर्ट करते हैं, और गूगल का कहना है की इन फोन की डिस्प्ले में आपको 16.77 मिलियन कलर देखने को मिल जाएंगे।
पिक्सल-3 एक्सएल में आपको एक नोच भी देखने को मिल जाती है।
कैमरा :
रीयर कैमरा: पिक्सल के स्मार्टफोन को सबसे ज्यादा खास बनाता है इसका कैमरा जिसकी फिक्चर और वीडियो क्वालिटी गजब की होती है। दोनों ही फोन के रीयर कैमरा में आपको 12.2 मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाता है, जिसका पिक्सल साइज 1.4 माइक्रोन और अपर्चर f/1.8 मिल जाता है। साथ ही आपको ऑटोफोकस , इलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबलाइजेशन जैसे फंक्शन भी देखने को मिल जाते हैं। आप इसकी मदद से 1080 पिक्सल की 30,60 और 120 fps की , 720 पिक्सल से 30, 60 और 240fps और 30 fps की रेट पर 4K वीडियो बनाने का फीचर मिलता है।
फ्रंट कैमरा: फोन के फ्रंट में आपको दो 8 मेगापिक्सल के कैमरा मिल जाते हैं जिसमें से एक टेलीफोटो f/2.2 और दूसरा वाइड एंगल f/1.8 अपर्चर के साथ मिलता है।
प्रोसेसर : इन दोनों ही फोन में आपको क्वालकोम का स्नैपड्रैगन 845 मिलता है। जो 2.5 गीगाहर्ट्ज की ताकत देता है।
मैमोरी और स्टोरेज : आपको इन दोनों ही फोन में 4जीबी रैम तथा 64 या फिर 128 जीबी की स्टोरेज मिलती है लेकिन आप अपने अनलिमिटेड फोटो इसकी ऑनलाइन स्टोरेज पर सेव कर सकते हैं।
बैटरी : इस फोन में आपको 2915 mAh की बैटरी दी गई है , और चार्ज करने के लिए टाइप सी का फास्ट चार्जर और वायरलेस चार्जर भी मिल जाता है।