
उन्नाव/सोशल मीडिया पर वायरल गैंगरेप वीडियो मामले में आज कोतवाली गंगाघाट में एडिशनल एसपी व सीओ सिटी की आरोपी युवकों से पूंछताछ के दौरान रितिक नामक आरोपी ने भागने का प्रयास किया। कोतवाली परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने आरोपी को पकड़ा । वहीं आरोपी बेटे को बचाने के चक्कर में आरोपी की माँ जा पहुंची गँगापुल की क्रॉसिंग पर जहां वह ट्रेन से कटकर मरना चाहती थी। समय रहते आरोपी युवक की मां को बचाया गया ।
बता दें कि कोतवाली क्षेत्र में महिला के साथ रेप के प्रयास का वीडियो वायरल होने के मामले में सात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। गुरुवार की रात महिला के साथ जोर जबरदस्ती करने का वीडियो वायरल हुआ तो गंगाघाट पुलिस ने चोरी का मामला बताकर आकाश नाम के आरोपी को गुरुवार को ही जेल भेज दिया था।
घटना से सकते में आए पुलिस प्रशासन ने इसकी भरपाई करने के लिए शुक्रवार की सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। एसपी हरीश कुमार ने जानकारी दी की घटना में 7 लोग शामिल थे। तीन लोग महिला के साथ जबरदस्ती कर रहे थे और कुछ लोग उसका वीडियो बना रहे थे। यह घटना कब की है यह स्पष्ट नहीं है।
अभी यह भी साबित नहीं हुआ है कि महिला के साथ रेप किया गया है की नहीं।इसी केस में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ चल रही थी। जिसमें से आरोपी युवक रितिक ने भागने का प्रयास किया।किसी भी तरह आरोपी युवक रितिक को पुलिसकर्मियों द्वारा पकड़ लिया गया।