
कहते हैं जब इंसान की किस्मत उसका साथ देती है तो समय बदलने में देर नहीं लगती। कुछ ऐसा ही हुआ एक गरीब मजदूर और उसके साथियों के साथ, जिससे उनके और उनके बच्चों का भविष्य संवरने की आशा जग गई।
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के एक गांव में खदान में दो कीमती हीरे मिलने से एक मजदूर और उसके साथियों की किस्मत चमक गई। उनको खुदाई में मिले हीरों की कीमत 70 लाख रुपये तक होने का अनुमान जताया गया है. पन्ना जिले के हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि कृष्ण कल्याणपुर गांव के पास खदान में काम करते वक्त मजदूर रामप्यारे विश्वकर्मा और उसके साथियों को 14.09 कैरेट का हीरा मिला है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा मार्च के दूसरे सप्ताह में अन्य हीरों के साथ इन दो हीरों की भी नीलामी कराई जाएगी। नीलामी से मिलने वाली राशि में से सरकार का राजस्व काटकर शेष राशि मजदूर और उसके साथी श्रमिकों को दी जाएगी।
वहीं, मजदूरों का कहना है कि हीरा मिलने से उनकी किस्मत चमक गई है। अब इन हीरो की नीलामी से जो राशि मिलेगी उससे परिवार की समस्या कम होंगी और वे अपने बच्चों की पढ़ाई भी एक अच्छे स्तर पर करा पाएंगे।