संतोषसिंह नेगी/ विश्व पर्यावरण दिवस पर आज स्वच्छ भारत स्वच्छ गढवाल अभियान के तहत आज पोखरी बाजार में नगर पचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पत की अध्यक्षता में सफाई अभियान चलाया गया और वृक्षारोपण किया गया जिसमे बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र प्रसाद भट्ट एन सी सी के छात्र छात्राओं ब्यापारियो वन विभाग के कर्मचारियो क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियो ने भाग लिया इस अवसर पर विधायक भट्ट ने कहा कि स्वच्छता ही जीवन है सारी बीमारियों की जड गंदगी है स्वस्थ शरीर के लिये हमे सर्वप्रथम सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है साथ ही अन्य लोगो की भी जागरूक करने की जिम्मेदारी हमारी है
वही नगर पचायत अध्यक्ष लक्ष्मी पंत ने इस स्वच्छता अभियान की सफलता में सभी की भागीदारी सुनिश्चितत करने का आह्वान किया है इस अभियान के तहत ।सर्वप्रथम यू के स्वतंत्र कम्पनी एन सी सी गोपेश्वर द्वारा रा इ का नागनाथ में लगाये गये शिविर के कैडिटो ने नागनाथ से पोखरी बाजार तक प्रभात फेरी निकाल कर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया तत्पश्चात नगर पचायत अध्यक्ष लक्ष्मी पंत की अध्यक्षता मे विधायक महेन्द्र भट्ट एन सी सी कैडिटो वन विभाग के कर्मियो ब्यापारियो जन प्रतिनिधियो नगर पचायत के कर्मचारियो ने स्टेडियम से लेकर बाजार तक सफाई अभियान चला कर नालियो को साफ कर प्लास्टिक का कचरा एकत्र किया और सुलभ शौचालय के बगल वाली भूमि मे बाज बुराश और काफल के पेड लगाये ।
विधायक महेन्द्र भट्ट ने इस अवसर पर सफाई कर्मियो को सम्मानित किया और ब्यापारियो को लगभग 200 कूड़ेदान वितरित किये इस अवसर पर रेन्जर विक्रम रावत वन दरोगा ,वीरेन्द्र नेगी, मोहन बर्त्वाल ,प्रकाश कण्डारी, उमेद सिह, विक्रम नेगी , नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नंदराम तिवारी, एन सी सी कैम्प कमान्डेन्ट कर्नल पी एस दशोनी, कै के एस रावत, डी एस रावत, आर पी वैष्णव , फस्ट आफिसर ,अनूप रावत सजय भण्डारी, सेकिण्ड आफिसर मोनिका चौधरी जे सी ओ दिनेश चन्द्र कुनियाल, महिपाल सिह ,जगदीश सेमवाल ,ब्यापार मडल अध्यक्ष महिधर पत प्रदेश मत्री, महेन्द्र प्रकाश सेमवाल, मगल सिह नेगी भाजपा नगर अध्यक्ष जितेन्द्र सती मडल अध्यक्ष , डा मातवर रावत विधायक प्रतिनिधि रमेश चौधरी अवधेश रावत विजयपाल रावत रामेश्वर त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद थे।