राज कुमार शर्मा। चीन की स्मार्टफोन निर्माता और भारत में सबसे ज्यादा प्रीमीयम फोन बेकने वाली कंपनी ने अपना सबसे एडवांस फोन वन प्लस सिक्स टी(one plus 6T) लांच कर दिया है। कंपनी हर साल अपने दो स्मार्टफोन लांच करती है। कंपनी ने इस फोन में इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट भी दिया है। जो वन प्लस के फोन में पहली बार इस्तेमाल किया है। इस फोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर मिल जाता है, इसमें आपको 16+20 मेगापिक्सल के ड्यूल रियर कैमरा मिलते हैं, जिसमें आपको EOS और EIS का सपोर्ट मिल जाता है। साथ ही आप इसमें 60 फ्रेम प्रति सेकेण्ड की दर से 4K रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। इसमें आपको सूपर स्लोमोशन की भी ऑप्शन मिल जाता है जिसमें आप 480 फ्रेम प्रति सेकेण्ड की दर से एक मिनट तक रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। आगे की तरफ एक पानी की बूँद की तरह दिखने वाली नॉच देखने को मिलती है जिसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाता है जिसकी इमेज क्वालिटी काफी अच्छी है।
बात अगर स्क्रीन की करें तो आपको इसमें 6.41 इंच की फुल एचडी प्लस की एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलती है। जिसमें आपको गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्सन मिल जाती है। इसमें आपको 3700 mAh की बैटरी भी मिली जाती है। चार्जिंग के इसमें टाइप सी का पोर्ट दिया गया है। ये फोन आपको 6जीबी रैम 128 जीबी रोम तथा 8जीबी रैम 256 जीबी रोम के साथ मिलता है।