राम मंदिर बनवाना भाजपा के एजेंडे में कभी नहीं रहा- शिवप्रताप शुक्ला

गोण्डा/केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने आज गोण्डा का दौरा किया, इस दौरान मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम व कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया और कृषि विज्ञान केंद्र पर आयोजित किसानों की संगोष्ठी को भी संबोधित किया। मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने राम मंदिर मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि राम मंदिर भाजपा के चुनावी एजेंडे में कभी रहा नहीं औऱ राम मंदिर आस्था का प्रतीक है।

गोण्डा पहुँचे केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राम मंदिर हमारा चुनावी एजेंडा कभी नहीं रहा हम हर बार यह जरूर कहें हैं क्योंकि वह हमारी आस्था है इसलिए राम मंदिर जरुर बनेगा लेकिन वह आपसी समझौते या सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के आधार पर बनेगा।

कश्मीर में कांस्टेबल जावेद अहमद की अपहरण कर हत्या के प्रकरण पर शिव प्रताप शुक्ला ने  कहा कि ऐसा नहीं है यह पहले भी हुआ है आज मीडिया भी सतर्क है और हम लोग भी सतर्क हैं इस तरह की घटनाएं आज जब कहीं हो जाती हैं तो उसका कष्ट हमें जरूर होता है और ऐसी घटना जब भी होती है तो हम कार्यवाही करने का काम करते है।

कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित किसान संगोष्ठी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल गोण्डा पहुँचे थे जहां उन्होंने भारत सरकार के योजनाओं की जानकारी किसानों को दी। शिवप्रताप शुक्ला ने मोदी की जन हितकारी योजनाओं को किसानों के सामने रखा और केन्द्र सरकार की 4 साल की उपलब्धियों पर प्रकाश ड़ाला।

 

News Reporter
error: Content is protected !!